रियल पालिटिक्स

कांग्रेस का संचार विभाग सुधरेगा या बिगड़ेगा?

ByNI Political,
Share
कांग्रेस का संचार विभाग सुधरेगा या बिगड़ेगा?
कांग्रेस पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला की जगह जयराम रमेश को संचार विभाग का प्रभारी बनाया है। वे मीडिया, सोशल मीडिया और हर तरह के कम्युनिकेशन के प्रभारी बने हैं। पहले से इस बात की चर्चा थी कि रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक के प्रभारी हैं, जहां अगले साल चुनाव होने वाला है इसलिए संचार विभाग उनसे लिया जा सकता है। अब सवाल है कि जयराम रमेश संचार विभाग की पुरानी टीम को बनाए रखेंगे या उसमें बदलाव करेंगे? एआईसीसी के सचिव और संचार विभाग के सह प्रभारी प्रणव झा के अलावा सोशल मीडिया के प्रभारी रोहन गुप्ता और मीडिया विभाग के विनीत पुनिया को लेकर अटकलें हैं। रमेश के संचार विभाग का प्रमुख बनने के बाद यह आम धारणा है कि हिंदी में काम करने वालों की संख्या कम होगी और महत्व भी घटेगा। रणदीप सुरजेवाला की टीम में हिंदी बोलने, समझने और हिंदी में काम करने वालों की संख्या ज्यादा थी। ज्यादातर लोग हिंदी पट्टी के थे। लेकिन रमेश के साथ यह स्थिति नहीं रहेगी। वे खुद कर्नाटक के हैं और उनसे साथ अंग्रेजी में काम करने वाली टीम रहती है। दूसरे, वे अपने बौद्धिक अहंकार में रहने वाले नेता हैं, इसलिए भी ज्यादा लोगों को तरजीह नहीं देते हैं। तीसरे, वे सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय नेता नहीं हैं। संचार विभाग का प्रमुख नियुक्त होने तक ट्विटर पर उनके डेढ़ लाख फॉलोवर थे और वे सिर्फ 18 लोगों को फॉलो करते थे। इसके उलट सुरजेवाला के 17 लाख से ज्यादा फॉलोवर थे। तभी कांग्रेस के कई नेता मान रहे हैं कि जयराम रमेश को खुद और पूरी टीम को ज्यादा मेहनत करनी होगी और साथ ही अंग्रेजीदां लोगों के साथ साथ हिंदी के लोगों को भी तरजीह देनी होगी। यह इसलिए भी जरूरी है कि भाजपा की लगभग पूरी मीडिया टीम हिंदी में ही काम करने वाली है।
Tags :
Published

और पढ़ें