रियल पालिटिक्स

आज तय होगा विपक्षी उम्मीदवार?

ByNI Political,
Share
आज तय होगा विपक्षी उम्मीदवार?
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर विपक्ष का अभियान सिरे नहीं चढ़ रही है। पहले ममता बनर्जी की पहल पर आम आदमी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति और कम्युनिस्ट पार्टियां नाराज थीं तो अब ममता बनर्जी नाराज हैं। ममता बनर्जी की ओर से जिन तीन नामों का प्रस्ताव किया गया था उनमें से दो लोगों- शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला ने इनकार कर दिया है और गोपाल कृष्ण गांधी को कमजोर उम्मीदवार बता कर शिव सेना ने सवाल खड़े कर दिए हैं। सो, ममता के पास अब चौथा उम्मीदवार नहीं है। इसलिए वे 21 जून को होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल नहीं हो रही हैं। सवावल है कि जब ममता की ओर से प्रस्तावित तीन नामों में से दो ने इनकार कर दिया है और एक का नाम खारिज हो चुका है तो क्या वे किसी और की तरफ से प्रस्तावित नाम स्वीकार करेंगी? दूसरा सवाल यह है कि जिन दो पार्टियों- तेलंगाना राष्ट्र समिति और आम आदमी पार्टी ने ममता की बुलाई बैठक में हिस्सा नहीं लिया था वे शरद पवार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होंगी? पवार ने 15 जून की बैठक के बाद कहा था कि वे बैठक में शामिल नहीं होने वाली पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे। अगर उनकी बात हुई होगी तो संभव है कि इस बार दोनों पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हों। पवार के साथ सभी पार्टियों का सद्भाव है और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी भी उनके संपर्क में हैं। सो, अगर पवार कोई नाम सुझाते हैं तो संभव है कि उस पर ज्यादातर पार्टियां सहमत हो जाएं। लेकिन असली पेंच कांग्रेस के सहमत होने का है। कांग्रेस पहले बाकी पार्टियों की ओर से नाम आने का इंतजार कर रही है ताकि उनको रिजेक्ट होने के बाद अपना नाम पेश करे। कांग्रेस के जानकार नेताओं के मुताबिक पार्टी हर हाल में अपना उम्मीदवार उतारने का प्रयास करेगी। इसके लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश बातचीत कर रहे हैं। दोनों कर्नाटक के नेता हैं, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव है। तभी सवाल है कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार होंगे? पिछले कुछ दिनों से उनके नाम की चर्चा चल रही है। लेकिन यह संभव नहीं है कि मंगलवार को होने वाली बैठक में कांग्रेस अपनी ओर से खड़गे का या किसी और का नाम प्रस्तावित कर दे। कांग्रेस इंतजार करेगी कि विपक्ष की ओर से और क्या नाम आता है। उसके बाद वह अपने पत्ते खोलेगी। यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नेता इस प्रयास में हैं कि शरद पवार या उद्धव ठाकरे में से कोई कांग्रेस के बदले नाम का प्रस्ताव करे। बहरहाल, राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन का काम चल रहा है और 29 जून आखिरी तारीख है। अभी तक न भाजपा ने उम्मीदवार तय किया है और न विपक्ष ने। मंगलवार की बैठक में भी शायद ही नाम तय हो पाए।
Published

और पढ़ें