समझ नहीं आ रहा है कि इस खबर पर गर्व किया जाए या नहीं लेकिन खबर है कि गौतम अडानी दुनिया के सबसे छठे अमीर आदमी बन गए हैं। मंगलवार को एक दिन में उनकी संपत्ति 65 हजार करोड़ रुपए बढ़ी और उन्होंने गूगल के -संस्थापकों लैरी पेज और सर्गेई बिन को पीछे छोड़ कर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में छठा स्थान हासिल किया है। सोचें, गूगल जिसके बिना आज की दुनिया की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, जो एक विशालकाय कॉरपोरेशन है और जिसके प्रोडक्ट दुनिया का हर दूसरा या तीसरा व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है। गौतम अडानी ने उस कंपनी के संस्थापकों को पीछे छोड़ दिया। यह होती है राज्याश्रय की ताकत!
बहरहाल, गौतम अडानी ने दशकों तक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मुकेश अंबानी को काफी पीछे छोड़ दिया है। अंबानी 11वें नंबर पर हैं और उनकी संपत्ति 97 अरब डॉलर है, जबकि अडानी की संपत्ति 118 अरब डॉलर हो गई है। उनके आगे अब सिर्फ पांच लोग हैं। टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, लुई वितों के मालिक बर्नार्ड आर्नोल्ट, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और जाने-माने निवेशक वॉरेन बफे हैं। अब इन सबको चिंता करनी चाहिए। वह दिन दूर नहीं है, जब गौतम अडानी इन सबको पीछे छोड़ कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनेंगे। अपने ज्ञान, अपनी मेधा, तकनीक में अरबों डॉलर के निवेश और साहस के दम पर वैश्विक इस्तेमाल वाले उत्पाद बनाने और सेवाएं देने वाले कारोबारियों को भारत में सरकार की कृपा से हवाईअड्डे, खदान, बंदरगाह आदि हासिल करने वाला कारोबारी पीछे छोड़ देगा!