रियल पालिटिक्स

कोरोना के बहाने निगरानी की शुरुआत

ByNI Political,
Share
कोरोना के बहाने निगरानी की शुरुआत
पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का संकट चल रहा है। दुनिया की एकमात्र महाशक्ति देश अमेरिका से लेकर यूरोप के सबसे विकसित देश- स्पेन, इटली, फ्रांस आदि से लेकर ब्रिटेन तक सब इसकी चपेट में हैं। एशियाई देशों में चीन, दक्षिण कोरिया, भारत, पाकिस्तान, जापान, ईरान सब इस वायरस से पीड़ित हैं। वायरस के इस संकट के बीच दुनिया के कई देशों से एक अलग ही चिंता में डालने वाली खबर आ रही है। एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के कई देशों ने कोरोना वायरस पर रोकथाम के बहाने अपने नागरिकों की निगरानी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे कोरोना वायरस का कहर खत्म होने के बाद लोगों की निजता पर बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। बताया जा रहा है कि चीन, इटली और दक्षिण कोरिया कम से कम ये तीन देश अपने नागरिकों की निगरानी के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन देशों ने सड़कों और लोगों के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का इस्तेमाल कर रही है। लोगों की क्रेडिट कार्ड खरीद के आधार पर उनके व्यवहार का पता लगाया जा रहा है। नागरिकों के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि वे लॉकडाउन का पालन कर रहे थे या नहीं। उनके आने-जाने का भी पता मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा भी ये देश कुछ नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। नागरिकों के निजता के अधिकार के लिए काम करने वाले संगठन इसे लेकर चिंता में हैं।
Published

और पढ़ें