राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

डेथ ओवरों में छक्के लगाना काफी आसान था: मयंक गुसाईं

Image Source IANS

नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली पुरानी दिल्ली 6 के बल्लेबाज मयंक गुसाईं (Mayank Gusain) के अनुसार डेथ ओवरों में छक्के लगाना काफी आसान था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में 40 रन बनाए थे। पुरानी दिल्ली 6 ने मंगलवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) को 20 रन से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पुरानी दिल्ली 6 को 190 रन के आंकड़े तक पहुंचाने में मयंक की पारी ने अहम भूमिका निभाई। डेथ ओवर पर बोलते हुए मयंक ने कहा कि, “छक्के जड़ना मुश्किल नहीं था, मैंने इसके लिए बहुत अभ्यास किया है और मुझे खुशी है कि कल का दिन अच्छा रहा। मैं खुद को एक अच्छा फिनिशर मानता हूं और टीम में भी मुझे यही भूमिका दी गई है।

Also Read: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचीं कंगना रनौत

मैं चीजों को सरल रखता हूं और बस गेंद को अच्छे से देखकर उसे मारता हूं। उन्होंने आगे कहा की हां टीम को वह गति मिल गई है जिसकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत थी। सभी लड़के अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। देखा जाए तो सब कुछ वास्तव में अच्छा चल रहा है, अब हमें बस अगले मैच का इंतजार है। मैच की बात करें तो अर्पित राणा, 42 (26 गेंद) और सनथ सांगवान ने 47 (28 गेंद) रनों की धुआंधार पारी खेली तो मयंक गुसाईं ने 5 छक्के लगाकर पुरानी दिल्ली 6 को 20 ओवरों में 192 तक पहुंचने में मदद की। वहीं आयुष सिंह (Ayush Singh) ने टीम के लिए पांच विकेट झटके, जिससे टीम ने आसान जीत दर्ज की। पुरानी दिल्ली 6 के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी। फिलहाल टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला गुरुवार को ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें