Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Pro Kabaddi League का 11वां सीजन अक्टूबर से शुरू, 3 शहरों में होगा आयोजन

Pro Kabaddi League 2024

source-prokabbadi.com

Pro Kabaddi League 2024: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने मंगलवार को घोषणा की कि PKL के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर, 2024 से होगी। इस सीजन में दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों का आनंद मिलेगा, जिसमें देशभर की प्रमुख टीमें आपस में भिड़ेंगी। प्रो कबड्डी लीग ने पिछले कुछ वर्षों में काफी लोकप्रियता हासिल की है और इस बार भी लीग का रोमांच चरम पर रहने की उम्मीद है।

11वां सीजन तीन शहरों में खेला जाएगा। सीजन का पहला लीग 18 अक्टूबर को हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद 10 नवंबर से दूसरा लीग नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा लीग 3 दिसंबर से पुणे के बालेवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में होगा। पूरा शेड्यूल कुछ दिनों बाद घोषित किया जाएगा, जबकि प्लेऑफ की तारीखें और वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।

also read: पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास, सीएम ममता बनर्जी ने बताया एतिहासिक

नीलामी में आठ खिलाड़ियों पर एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली

PKL लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, हमें PKL के 11वें सीजन की शुरुआत की तारीख और वेन्यू की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा, पिछले महीने PKL की नीलामी हुई थी, जिसमें रिकॉर्ड आठ खिलाड़ियों पर एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगी थी। यह नीलामी लीग की बढ़ती लोकप्रियता और खिलाड़ियों की मांग को दर्शाती है।

पटना के नाम सबसे ज्यादा खिताब

पटना ने सबसे ज्यादा 3 खिताब जीते हैं। प्रो-कबड्डी लीग की शुरुआत जुलाई 2014 में हुई थी। जयपुर पिंक पेंथर्स ने नवनीत गौतम की कप्तानी में पहले सीजन का खिताब जीता। दूसरे सीजन में अनूप कुमार की कप्तानी वाली यू मुंबा चैंपियन बनी।

तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स ने खिताब जीता और टीम ने लगातार 3 फाइनल जीतकर खिताबी हैट्रिक बनाई। इनके अलावा, बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, और पुणेरी पल्टन ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। वहीं, जयपुर पिंक पेंथर्स 2 बार चैंपियन बन चुकी है।

पुणेरी पल्टन मौजूदा चैंपियन

पुणेरी पल्टन लीग की मौजूदा चैंपियन है। टीम ने पिछले सीजन में अपना पहला खिताब जीता था। टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 के अंतर से हराया। मुकाबला हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेला गया।

Exit mobile version