खेल समाचार

तीसरा वनडे बारिश से रद्द, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज

ByNI Desk,
Share
तीसरा वनडे बारिश से रद्द, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज
क्राइस्टचर्च। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीसरा वनडे (3rd ODI) बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया और न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। कुल मिलाकर इस दौरे पर तीन मैच बारिश के कारण रद्द हुए जबकि एक मैच बारिश ने टाई करवाया। अन्य दो मैचों में से एक भारत तो एक न्यूजीलैंड के नाम रहा। आखिरकार जिस बात का डर था वह हो गया। अंपायरों ने मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस मैच को रद्द करने का फैसला किया। इस फैसले से भारतीय टीम ने राहत की सांस ली होगी जबकि मेजबान टीम का खेमा निराश होगा। डकवर्थ-लुईस-पद्धति (Duckworth-Lewis-Method) के आधार पर न्यूजीलैंड 50 रन आगे था लेकिन इसके लिए मैदान को खेल के लिए फिट करार दिया जाना या कम से कम 20 ओवरों का खेल पूरा होना आवश्यक था। हालांकि ऐसा हो ना सका और इसी वजह से इस मैच को रद्द घोषित किया गया। इस नतीजे के बाद न्यूजीलैंड ने 1-0 से वनडे सीरीज अपने नाम की। पहले मैच में 306 के लक्ष्य को हासिल करने के बाद दूसरा और तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि मेजबान टीम ने पूरी तरह इस सीरीज में अपना दबदबा बनाया। केन विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम लाथम (Tom Latham) ने पहले मैच में बढ़िया बल्लेबाजी की, आज गेंदबाज हावी रहे और उसके बाद सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। फिन एलन (Finn Allen) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के बीच 97 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई, जिससे न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरूआत की। तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने एलन को आउट कर साझेदारी तोड़ दिया, लेकिन तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बारिश के कारण जल्द ही खेल रोक दिया गया। वर्तमान में, न्यूजीलैंड 18 ओवर में 104/1 पर है। डीएलएस पद्धति के अनुसार स्पष्ट रूप से 50 रन से आगे है। लेकिन पूरा मैच होने के लिए दूसरी पारी में 20 ओवर पूरे करने होते हैं। लेकिन मैच धुलने से न्यूजीलैंड ने 1-0 से आगे होने के कारण सीरीज अपने नाम कर ली। 220 रनों का पीछा करने में, एलन और कॉनवे ने सावधानी से शुरूआत की। पहले आठ ओवरों में दीपक चाहर (Deepak Chahar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने केवल 34 रन जोड़कर उन्हें रोक कर रखा। हालांकि, एलन अधिक आक्रामक रूप से बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, कॉनवे को रन बनाने में थोड़ा समय लगा। कॉनवे ने 10वें ओवर में चाहर की गेंद पर चार चौके जड़कर अकेले दम पर बढ़त बना ली। एलन ने अगले ओवर में उमरान मलिक की गति का उपयोग करते हुए बैक-टू-बैक बाउंड्री मारी। एलन ने अपना अर्धशतक तब बनाया, जब उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की गेंद पर लॉन्ग आफ पर छक्का जड़ा। 17वें ओवर में मलिक को फाइन लेग के माध्यम से पुल करने के बाद, एलन (57) ने बड़े शॉट की कोशिश में अपना विकेट खो बैठे, जिससे 97 रन की शुरूआती साझेदारी समाप्त हो गई। कॉनवे ने तब अर्शदीप को डीप मिड-विकेट के माध्यम से चौका लगाया। इसके बाद ही बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। इस समय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 18 ओवर में 104/1 रन है। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। टीम ने आठवें ओवर में बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) (13) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। इस दौरान कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रीज पर मौजूद थे। गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला। हालांकि, कीवी टीम के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और धवन (28) को वापस पवेलियन भेज दिया। शुरूआती दो विकेट गेंदबाज एडम मिल्ने ने झटके। टीम में श्रेयस अय्यर और बल्लेबाज सुंदर के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका और जल्दी अपना विकेट गंवाकर पवेलियन की ओर वापसी की। वहीं, अय्यर एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रन पर गेंदबाज लॉकी फग्र्युसन (Lockie Fergusson) की गेंद पर कॉनवे को कैच थमा बैठे। हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज सुंदर ने पारी को सहजता से संभाला और साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया। सुंदर ने 64 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली और गेंदबाज टिम साउदी के ओवर में लाथम को कैच थमा बैठे। अन्य बल्लेबाजों ने इक्का-दुक्का रन बनाए। भारत ने 47.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए और कीवी टीम को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य दिया। गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) और डेरिल मिशेल ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, टिम साउदी ने 2 विकेट झटके और लॉकी फग्र्युसन, मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने 1-1 विकेट झटका। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें