खेल समाचार

कोचिंग स्टाफ के वेतन में कटौती करेगा एसीबी

ByNI Sports Desk,
Share
कोचिंग स्टाफ के वेतन में कटौती करेगा एसीबी
काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस महामारी संकट के दौरान वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए वह इस महीने अपने कोचिंग स्टाफ के वेतन में 25 फीसदी की कटौती करेगा। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जून में अगर अफगानिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा रद्द होता है तो वेतन कटौती में 50 फीसदी का इजाफा हो सकता है। एसीबी के मुख्य कार्यकारी लुतफुल्लाह स्टानिकजई ने कहा, यह हमारी बचत लागत की रणनीति का हिस्सा है क्योंकि हम कोविड-19 संकट से प्रभावित हैं। हमने मई के लिए कोच के वेतन में 25 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है और अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शुरू नहीं होता है तो जून में यह 50 फीसदी हो सकता है। एसीबी के इस फैसले से, मुख्य कोच लांस क्लूजनर, बल्लेबाजी कोच एचडी एकेरमैन और सहायक कोच नवरोज मंगल प्रभावित होंगे, जिनके वेतन में कटौती होगी। स्टानिकजई ने कहा कि उन्हें राजस्व का नुकसान हुआ है और अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप अगर तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं होता है तो इसका और नकारात्मक प्रभाव होगा। उन्होंने कहा, हम इस बात से शतप्रतिशत आश्वस्त नहीं हैं कि एशिया कप होगा और वहां से हमें जो राजस्व प्राप्त होंगे। अगर टी 20 विश्व कप नहीं होता है तो अगले साल और उससे आगे वाले समय में हम नकारात्मक रूप से प्रभावित होंगे। अफगानिस्तान का अगला आधिकारिक कार्यक्रम एशिया कप है। लेकिन एसीबी और जि़म्बाब्वे क्रिकेट जि़म्बाब्वे में पांच टी 20 मैच खेलने के लिए सहमत हुए हैं, जो कि फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा नहीं है।
Published

और पढ़ें