ब्रिस्बेन। अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैग लीग के लिए यहां पहुंचे थे और फिलहाल क्विन्सलैंड के एक होटल में क्वारेंटीन में रह रहे हैं।
19 वर्षीय मुजबीर बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलते हैं। उनकी टीम ने बयान जारी कर बताया कि विश्व के नंबर दो टी-20 गेंदबाज मुजबीर पिछले सप्ताह ही ब्रिस्बेन पहुंचे थे लेकिन क्वारेंटीन के दौरान उन्हें कुछ लक्ष्ण लगे। वह क्विन्सलैंड स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।
मुजीब का अपनी टीम के लिए शुरुआती दो मैच में खेलना मुश्किल होगा। क्विन्सलैंड क्रिकेट के सीईओ टेरी स्वेंसन ने बयान जारी कर कहा, हम टूर्नामेंट को सुरक्षित वातावरण में कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम रहे हैं। मुजीब युवा हैं और अपने घर से दूर हैं। हम उनकी पूरी देखभाल करेंगे।