Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अश्विन के बाद टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Champions Trophy 2025

Varun Aaron retirement: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के संन्यास का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अचानक क्रिकेट छोड़ने का फैसला करके सभी को हैरान दिया था। अब भारत के एक और खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले के बारे में बताया। एरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले थे। (Varun Aaron retirement)

वरुण एरोन (Varun Aaron) ने 2023-24 घरेलू सीजन के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद अब उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। एरोन घरेलू क्रिकेट में झारखंड की ओर से खेलते थे। हाल ही में उनकी टीम विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। ग्रुप ए में झारखंड ने 7 में से 4 मुकाबले जीते और तीसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही। इस टूर्नामेंट में एरोन ने 4 मैचों में 53.33 की औसत से केवल 3 विकेट लिए थे।

संन्यास पर वरुण एरोन का बयान

संन्यास की घोषणा करते हुए वरुण एरोन ने सोशल मीडिया पर कहा कि पिछले 20 सालों से मैंने तेज गेंदबाजी को जिया और महसूस किया है। आज मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से विदाई ले रहा हूं। यह फैसला मेरे लिए बहुत भावुक है क्योंकि यह खेल मेरा पहला प्यार रहा है। अब मैं जीवन की अन्य खुशियों की ओर बढ़ना चाहता हूं। हालांकि, मैं इस खेल से हमेशा जुड़ा रहूंगा। तेज गेंदबाजी मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, और यह मेरे साथ हमेशा रहेगा।

Varun Aaron का क्रिकेट करियर

वरुण एरोन ने 2008 में फर्स्ट क्लास मुकाबले में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं साल 2011 में वनडे और टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया। वो टीम इंडिया के लिए सिर्फ 9 टेस्ट ही खेल सके, जिसमें 52.61 की औसत से 18 विकेट चटकाए। वहीं 9 वनडे मैचों में 38.09 की औसत से 11 विकेट हासिल किए थे।

read more: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड, पंत का कटा टिकट!

अब बता करें एरोन के ओवरऑल करियर की तो उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 173 विकेट, 88 लिस्ट ए मैचों में 141 विकेट और 95 टी20 मैच में 93 विकेट चटकाए थे। वहीं आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

read more: Chahal ने पत्नी धनश्री के साथ ‘तलाक’ की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा कि मैं अपने….

Exit mobile version