राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Oman के बाद अब इस टीम के साथ बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड चैंपियन…

T20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 की रेस रोमांचक होती जा रही हैं। और ग्रुप-बी में मौजूद ओमान की टीम टूर्नामेंट से हो चुकी हैं। साथ ही अब एक और वर्ल्ड चैंपियन टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। लेकिन यह ऑफिशियल नहीं हैं। केवल समीकरण ऐसे हैं कि इस टीम का सुपर-8 में पहुंचना नामुमकिन हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं श्रीलंका की जिसने 2014 में भारत को रौंदकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था। और मौजूदा सीजन में इस टीम के सुपर-8 में भी पहुंचने के भी लाले पड़े हैं।

ग्रुप-डी में मौजूद पूर्व चैंपियन श्रीलंका के 3 मैच हो चुके हैं। और उसका सिर्फ 1 ही अंक हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से हार के बाद टीम को उम्मीद थी कि नेपाल से मैच जीतकर टूर्नामेंट में वापसी होगी। और लेकिन विलेन बनी बारिश। साथ ही बारिश के चलते नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबला धुल गया और इसी के साथ श्रीलंका की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। और बचा हुआ मुकाबला जीतकर भी श्रीलंका 3 अंक तक ही पहुंच पाएगी। और नीदरलैंड-बांग्लादेश के 2-2 अंक हैं। इन दोनों टीमों के बीच एक मैच होना हैं। और जिसका विजेता श्रीलंका को टूर्नामेंट से बाहर कर देगा।

ग्रुप-डी में ही मौजूदा साउथ अफ्रीका की टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। और साउथ अफ्रीका ने अभी तक खेले अपने तीनों मैच जीते हैं। और 6 अंक के साथ ग्रुप में टॉप पर हैं। साथ ही ऐडन मारक्रम की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने पहले मैच श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर 4 रन से हराया। और अब टीम का अगला मुकाबला नेपाल से होगा।

ग्रुप-ए की अंकतालिका – भारत – 4 अंक (2 मैच), यूएसए – 4 अंक (2 मैच), पाकिस्तान – 2 अंक (3 मैच), कनाडा – 2 अंक (3 मैच), आयरलैंड – 0 अंक (2 मैच)

ग्रुप-बी की अंकतालिका – स्कॉटलैंड – 5 अंक (3 मैच), ऑस्ट्रेलिया – 4 अंक (2 मैच), नामीबिया – 2 अंक (2 मैच), इंग्लैंड – 1 अंक (2 मैच), ओमान – 0 अंक (3 मैच)

ग्रुप-सी की अंकतालिका – अफगानिस्तान – 4 अंक (2 मैच), वेस्टइंडीज – 4 अंक (2 मैच), युगांडा – 2 अंक (3 मैच), पापुआ न्यू गिनी – 0 अंक (2 मैच), न्यूजीलैंड – 0 अंक (1 मैच)

ग्रुप-डी की अंकतालिका – साउथ अफ्रीका – 6 अंक (3 मैच), बांग्लादेश – 2 अंक (2 मैच), नीदरलैंड – 2 अंक (2 मैच), नेपाल – 1 अंक (2 मैच), श्रीलंका – 1 अंक (3 मैच)

यह भी पढ़ें :- 

इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका! USA के खिलाफ…

ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव, 39 साल का प्लेयर नंबर-1…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें