खेल समाचार

सहवाग के बाद शास्त्री ने भी कहा- ऐसे खिलाड़ी पर लगना चाहिए आजीवन प्रतिबंध...

ByNI Sports Desk,
Share
सहवाग के बाद शास्त्री ने भी कहा- ऐसे खिलाड़ी पर लगना चाहिए आजीवन प्रतिबंध...
मुंबई | Chahal Controversy Reaction : IPL की शुरूआत होने के साथ ही युजवेंद्र चहल के एक वीडियो की खासा चर्चा हो रही है. चहल के शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों पर पहले सहवाग ने नाराजगी जताई थी अब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सुझाव दिया है कि दोषी खिलाड़ी को कभी क्रिकेट के मैदान के समीप आने की स्वीकृति नहीं दी जानी चाहिए.रवि शास्त्री ने कहा कि यह कोई हंसी-मजाक का मामला नहीं है. शास्त्री ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इससे जुड़ा व्यक्ति कौन है, वह उस समय होश में नहीं था. अगर ऐसा हुआ है तो यह बड़ी चिंता की बात है.

यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है...

Chahal Controversy Reaction : बता दें कि स्तब्ध करने वाले खुलासे में चहल ने कहा था कि 2013 में IPL मुकाबले के बाद वह बाल-बाल बच गए थे. चहल ने कहा था कि नशे में धुत्त एक खिलाड़ी ने बेंगलुरू होटल के 15वें माले की बालकनी से उन्हें लटका दिया था. इसपर शास्त्री ने कहा था कि किसी का जीवन खतरे में था, कुछ लोगों को यह मजाकिया लग सकता है लेकिन यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे पता चला है कि जिसने भी ऐसा करने का प्रयास किया वह उचित स्थिति में नहीं था. जब आप ऐसी स्थिति में होते हो और कुछ ऐसा करने का प्रयास करते हो तो गलती होने की संभावना और अधिक हो जाती है. यह बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है. इसे भी पढें - जेल में बंद है आसाराम, बाहर अनुयायी ने रेप पीड़िता के घर जाकर दी धमकी कहा-पूरे परिवार को जिंदा जला…

IPL फ्रेंचाइजी RR ने जारी किया वीडियो

Chahal Controversy Reaction : 31 साल के चहल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत के दौरान इस बारे में खुलासा किया था. इस बातचीत का वीडियो उनकी नई IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने जारी किया. चहल शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय टीम की ओर से खेले हैं. शास्त्री ने कहा कि मैं पहली बार इस तरह की चीज सुन रहा हूं. यह बिलकुल भी मजाकिया नहीं है. अगर यह घटना आज होती है तो दोषी पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए और उस व्यक्ति को जितना जल्दी संभव हो पुनर्वास केंद्र में भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजीवन प्रतिबंध, बेहतर है कि वह क्रिकेट के मैदान के समीप नहीं आए, तभी उसे पता चलेगा कि यह मजाकिया है या नहीं. इसे भी पढें -Pune : अधेड़ ने 12 साल की किशोरी से सार्वजनिक शौचालय में किया दुष्कर्म…
Published

और पढ़ें