Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तीरंदाजी विश्व कप: ऋषभ-ज्योति ने बनाया ‘मिक्स्ड टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड’

भारत के ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तीरंदाजी विश्व कप के चौथे और अंतिम चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन राउंड में नया कंपाउंड मिक्स्ड टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 

भारतीय जोड़ी ने क्वालिफिकेशन में कुल 1431 (70 एक्स) अंक हासिल किए और 144 एरो के मिक्स्ड टीम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड पहले डेनमार्क की टान्जा गेलेंथिएन और मैथियास फुलर्टन के नाम था, जिन्होंने क्राको-मालोपोल्स्का 2023 यूरोपियन गेम्स में 1429 अंक बनाए थे।

‘वर्ल्ड आर्चरी’ ने 22 वर्षीय ऋषभ के हवाले से कहा यह खास है, क्योंकि मिश्रित टीम हाल ही में ओलंपिक में शामिल हुई है। हम समय के साथ ऐसी छोटी-छोटी उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं। हमने सीजन की शुरुआत मिश्रित टीम स्वर्ण पदक (फ्लोरिडा 2025) के साथ की थी, लेकिन अगले दो चरण में हम मिश्रित टीम में एक साथ शूटिंग नहीं कर पाए। अब चौथे चरण में हम फिर से साथ हैं। हम दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम अपनी निरंतरता से खुश हैं।

इस बीच, ऋषभ और ज्योति ने कंपाउंड पुरुष और महिला व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया, उन्होंने व्यक्तिगत के साथ-साथ टीम इवेंट्स में भी शीर्ष वरीयता प्राप्त की।

Also Read : ‘धड़क 2’ का रोमांटिक पोस्टर जारी

ऋषभ ने वैली हर्मोसो स्टेडियम में 85 एथलीट्स के बीच टॉप पोजिशन बनाए रखी और 30 एरो में परफेक्ट 300 स्कोर के साथ ब्रैडेन गेलेंथिएन के कंपाउंड पुरुष वर्ग के 718 अंकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की दिशा में अग्रसर नजर आए।

भले ही ऋषभ रिकॉर्ड से चूक गए, लेकिन 72 में से 68 एरो 10-रिंग में (35 एक्स) लगाकर उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। शंघाई 2025 स्टेज-2 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ऋषभ ने 716 का स्कोर बनाकर अपना नया पर्सनल बेस्ट हासिल किया।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रियांश ने 710 और अमन सैनी ने 709 अंक बनाए, जो क्रमशः 10वें और 11वें स्थान पर रहे।

वहीं, कंपाउंड महिला वर्ग में एशियन गेम्स की चैंपियन ज्योति ने भी 715 (35 एक्स) अंकों के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए अपने इवेंट में टॉप सीडिंग हासिल की।

ज्योति ने कहा मैं इस साल अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं, लेकिन कहीं न कहीं मुझे लग रहा था कि कुछ पीछे छूट गया है। लेकिन सुबह की प्रैक्टिस के बाद से, मैं जिस तरह से शूटिंग कर रही थी, उससे मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं क्वालिफिकेशन में भी उसी तरह शूटिंग करना चाहती थी।

परनीत कौर (702) और 16 वर्षीय नवोदित पृथिका प्रदीप (699) ने क्रमशः सातवां और 10वां स्थान हासिल किया, जिससे महिला टीम स्पर्धा में भारत को कुल 2116 अंकों के साथ शीर्ष वरीयता मिली।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version