Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अर्जेंटीना कोपा अमेरिका का दावेदार है: मेसी

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अमेरिका में होने वाले कोपा अमेरिका कप के लिए अर्जेंटीना को प्रबल दावेदार बताया है। मौजूदा विश्व कप (World Cup) और कोपा अमेरिका चैंपियन अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत 20 जून को कनाडा के खिलाफ मैच से करेगा। इसके बाद ग्रुप चरण में उसे चिली और पेरू से खेलना होगा। मेसी ने अर्जेंटीना न्यूज सर्विस इन्फोबे से कहा मुझे लगता है कि अर्जेंटीना हमेशा दावेदार रहा है।सफलता की मौजूदा अवधि से पहले भी अर्जेंटीना ब्राजील की तरह दावेदार था।

यह कोपा अमेरिका (Copa America) भी अपवाद नहीं होगा। 36 वर्षीय इंटर मियामी फॉरवर्ड ने कहा,”मुझे लगता है कि सभी दक्षिण अमेरिकी टीमें इस समय काफी ताकतवर हैं। उरुग्वे, कोलंबिया, इक्वाडोर सभी बहुत अच्छी हैं। हर मैच एक कड़ा मुकाबला होगा और यह एक मुश्किल टूर्नामेंट होगा। अर्जेंटीना दुनिया के सबसे पुराने महाद्वीपीय फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) के लिए अपनी तैयारियों को इक्वाडोर और ग्वाटेमाला के खिलाफ नौ और 14 जून को मैत्री मैचों से अंतिम रूप देगा।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं गौहर खान

बांग्लादेश की श्रीलंका पर दो विकेट से रोमांचक जीत

Exit mobile version