nayaindia अश्विन टी-20 में काफी मूल्यवान : कैफ - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार| नया इंडिया|

अश्विन टी-20 में काफी मूल्यवान : कैफ

नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी भी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में असरदार साबित हो सकते हैं। अश्विन को आस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली है।

कैफ ने कल एक ट्वीट करते हुए लिखा, विराट, रोहित, पोलार्ड, गेल, वार्नर, क्विंटन डी कॉक, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, पडिकल, पूरन। पढ़िए, दोबारा पढ़िए, यह वो विकेट हैं जो अश्विन ने आईपीएल-13 में लिए थे, अधिकतर विकेट पावरप्ले में। मुझे लगता है कि अश्विन टी-20 में भारत के लिए बहुमूल्य साबित हो सकते हैं।

अश्विन आईपीएल में दिल्ली के लिए खेले थे और वह टीम के लिए लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थे। अश्विन ने अपना आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में खेला था। वह इस मैच में विकेट नहीं ले पाए थे। वह हालांकि 11 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। इसी दौर पर वह आखिरी बार वनडे मैच खेले थे। अश्विन हालांकि लगातार टेस्ट मैच खेलते आ रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
किसका बायोपिक और क्यों?
किसका बायोपिक और क्यों?