Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पांच स्वर्ण के साथ भारत के 22 पदक

हांगझाऊ। एशियाई खेलों के चौथे दिन यानी बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को भारत ने दो स्वर्ण सहित कुल आठ पदक जीते, जिसके बाद भारत के पदकों की संख्या 22 पहुंच गई। भारत पदक तालिका में सातवें स्थान पर है। मेजबान चीन 76 स्वर्ण पदक के साथ कुल 140 पदक हासिल कर चुका है और पहले स्थान पर है। कुल 70 पदक के साथ दक्षिण कोरिया दूसरे स्थान पर और 66 पदक के साथ जापान तीसरे स्थान पर है। इसके बाद उज्बेकिस्तान, थाईलैंड और हांगकांग हैं। तब सातवें स्थान पर भारत है।

बहरहाल, एशियाई खेलों में भारत ने शुरुआती तीन दिन में कुल 14 पदक जीते थे। चौथे दिन शूटिंग में सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक ने 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। बुधवार को भारत का दूसरा मेडल गोल्ड के रूप में आया। मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। चौथे दिन भारत ने आठ पदक जीते। शुटिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

शूटिंग स्पर्धा में भारत ने अब तक कुल 12 पदक जीत लिए हैं। सिर्फ एक दिन में भारत के शूटरों ने सात पदक जीतने में कामयाबी पाई। बॉक्सिंग में निकहत जरीन भी जीतने में सफल रहीं, तो रोशिबिना ने भी वुशु में फाइनल में जगह बनाते हुए रजत पदक सुनिश्चित कर दिया है। टेनिस में पुरुषों के डबल वर्ग में साकेथ माइनेनी और रामकुमार रामानाथन ने स्थानीय जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाकर कांस्य पदक सुनिश्चित कर दिया।

Exit mobile version