खेल समाचार

ऑकलैंड टी-20 : भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य

ByNI Sports Desk,
Share
ऑकलैंड टी-20 : भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यहां के ईडन पार्क मैदान पर शुक्रवार को जारी पहले टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (59) के नेतृत्व में अपने तीन बल्लेबाजों के शानदार अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। मुनरो के अलावा मार्टिन गुपटिल ने 30 रनों की तेज पारी खेली। गुपटिल और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। मुनरो और गुपटिल के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 51 तथा रॉस टेलर ने नाबाद 54 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की।
Published

और पढ़ें