खेल समाचार

T20 World Cup 2021: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर की विजयी शुरूआत

Byदिनेश सैनी,
Share
T20 World Cup 2021: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर की विजयी शुरूआत
नई दिल्ली | Australia Beat South Africa:  टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) घमासान के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की है। मैच में पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन छोटा सा स्कोर खड़ा किया, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी इस लक्ष्य को पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में यह लक्ष्य हासिल किया। ये भी पढ़ें:- Delhi के बाद अब UP फतह के लिए CM Kejariwal 26 अक्टूबर को जाएंगे श्रीराम की नगरी अयोध्या Australia Beat South Africa: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का मौका दिया जो उसकी सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला। ये भी पढ़ें:- Aryan khan Drug Case : जेल में धार्मिक और मोटिवेशनल किताबें पढ़ रहे हैं, भगवान राम-सीता… Australia Beat South Africa: लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। लेकिन स्टीव स्मिथ ने एक सधी हुई पारी खेलते हुए सर्वाधिक 35 रन बनाए। ये भी पढ़ें:- शर्मनाक : मोबाइल के लिए पत्नी को 2 लाख में बेचा, 2 महीने पहले हुई थी शादी… वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 24 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। कम स्कोर के बावजूद अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया टीम को बांधे रखा और अंत तक संघर्ष किया। अफ्रीका की ओर से नॉर्खिया ने 2 विकेट लिए। जबकि, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट लिया। ये भी पढ़ें:- Patwaar Exam2021 का पहला दिन संपन्न, अब कल भाग्य आजमाएंगे बाकी अभ्यर्थी, जयपुर-दौसा में कल भी बंद रहेगा इंटरनेट
Published

और पढ़ें