खेल समाचार

वेस्टइंडीज को 157 रनों से हराकर 9वीं बार फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

ByNI Sports Desk,
Share
वेस्टइंडीज को 157 रनों से हराकर 9वीं बार फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
नई दिल्ली | Womens World Cup 2022: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को हराकर बाहर करने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने आज पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को भी हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में पैरामिलिट्री फोर्स पर आतंकी हमला, कई घायल, तीन आत्मघाती हमलावर मार गिराए टूर्नामेंट में लगातार 8वीं जीत Womens World Cup 2022: ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 157 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में अपनी लगातार 8वीं जीत दर्ज कराई। बता दें कि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने लीग चरण में अपने सभी सातों मुकाबले जीते थे। ये भी पढ़ें:- RR के मैच में छाई धनश्री वर्मा, क्यूट अंदाज से जीता फैंस का दिल 45 ओवर में 305 रन का विशाल स्कोर Womens World Cup 2022: बारिश से बाधित इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का मौका दिया। बारिश की वजह से मैच 45-45 ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम सिर्फ 37 ओवर में 148 रन पर ही ढेर हो गई। ये भी पढ़ें:- बिहार में ताइवान से आई महिला पाई गई कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए कई लोग ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ठोका ऐतिहासिक शतक Womens World Cup 2022: विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए वेस्टइंडीज टीम के छक्के छुड़ा दिए। हिली ने 107 गेंदों में 129 रन की पारी खेली। उनके अलावा रेचेल हेंस ने 85 रन बनाए। ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को कामयाबी, लश्कर के दो आतंकी ढेर, ऑनलाइन न्यूज पोर्टल चला रहा था आतंकवादी
Published

और पढ़ें