nayaindia Sachin Congratulates Australia For Sixth ODI World Cup Title सचिन ने ऑस्ट्रेलिया को छठे वनडे विश्व कप खिताब के लिए दी बधाई
खेल समाचार

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया को छठे वनडे विश्व कप खिताब के लिए दी बधाई

ByNI Desk,
Share

Sachin Tendulkar :- क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने की बधाई दी और टूर्नामेंट में उनके अथक प्रयासों की सराहना करते हुए भारतीय टीम को एक खास संदेश भी दिया। भारत ने घरेलू सरजमीं पर फाइनल में पहुंचने के लिए लगातार 10 मैच जीते। लेकिन, फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाकबले में ऑस्ट्रलिया ने अपना छठा विश्व कप खिताब जीता। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के बेहतर क्रिकेट प्रदर्शन को स्वीकार किया। साथ ही मेन इन ब्लू की भी प्रशंसा की। सचिन ने कहा ऑस्ट्रेलिया को छठी विश्व कप जीत पर बधाई। सबसे बड़े मंच के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला। किसी स्टर्लिंग टूर्नामेंट में सिर्फ एक ख़राब दिन दिल तोड़ने वाला हो सकता है। मैं खिलाड़ियों, फैंस की दुख की कल्पना कर सकता हूं और उन पर क्या गुजर रही होगी ये भी समझता हूं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हार खेल का हिस्सा है। लेकिन, हमें याद रखना चाहिए कि इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अपना सब कुछ दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी भारतीय टीम के जज्बे और कभी न डगमगाने वाले उनके अडिग रवैये की सराहना की। जय शाह ने एक्स पर लिखा, “भले ही भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछड़ गया हो, लेकिन उनकी यात्रा ने प्रेरणा की एक दमदार छाप छोड़ी है। पूरा देश आपके साथ खड़ा है। आपने जिस तरह से क्रिकेट खेला। हमें उस पर गर्व है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें