Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

चेन्नई। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत (India) के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मिथ ने कहा कि विकेट दिखने में ड्राई है और वह पहले बल्लेबाजी कर के बड़ा टोटल खड़ा करने का प्रयास करेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते क्योंकि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं एलिस और ग्रीन आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह पर वॉर्नर (Warner) और एगर टीम में शामिल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- http://‘केडी’ के जरिए शिल्पा शेट्टी की कन्नड़ फिल्मों में वापसी

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर),मार्कस स्टॉयनिस, शॉन ऐबट, ऐश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, नेथन एलिस, ऐडम जम्पा। (आईएएनएस)

Exit mobile version