खेल समाचार

आस्ट्रेलियन ओपन : वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी को हराकर केनिन फाइनल में

ByNI Sports Desk,
Share
आस्ट्रेलियन ओपन : वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी को हराकर केनिन फाइनल में
मेलबर्न। अमेरिका की सोफिया केनिन ने वल्र्ड नंबर-1 आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को हराकर यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 14वीं सीड केनिन ने गुरुवार को महिला एकल के सेमीफाइनल में बार्टी को 7-6, 7-5 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। केनिन ने बार्टी को एक घंटे 45 मिनट में शिकस्त दी। केनिन ने पिछले साल तीन डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीते थे और अब वह अगले सप्ताह जारी होने वाले डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 10 में प्रवेश कर लेगी। 21 साल की केनिन विलियम्स बहनों के अलावा 2005 के बाद से आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले लिंडसे डावेपोर्ट 2005 में फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में अब शनिवार को केनिन का सामना स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा से होगा। मुगुरुजा ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मुगुरुजा पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। केनिन ने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, "मेरा यह सपना सच हो गया। मैं हमेशा यह मानती थी कि मैं यह कर सकती हूं। लेकिन मुझे वास्तव में पता नहीं था कि कब। मुझे ऐसा लगता है कि मैं अभी युवा हूं। मुझे खुद पर विश्वास था और वास्तव में इस जीत से मैं काफी खुश हूं।"
Published

और पढ़ें