खेल समाचार

ये है मैच का बाप...आमने-सामने होंगे भारत के भविष्य के संभावित कप्तान...

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
ये है मैच का बाप...आमने-सामने होंगे भारत के भविष्य के संभावित कप्तान...
मुंबई | Battle Of Future Captains : IPL में इस बार दो नई टीमें आ गई हैं जिसके कारण रोमांच और भी ज्यादा हो गया है. ऐसे में गुरूवार को होने वाला मुकाबला अपने आप में काफी खास है. यह मैच ऐसे तो टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है लेकिन कहा जा रहा है कि इस मैच में दो भारत के भविष्य के कप्तानों के बीच लड़ाई होने वाली है. मैच में लोकेश राहुल और ऋषभ पंत की भी भिड़ंगे. अपने दिन में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखने वाले राहुल और पंत आईपीएल के शुरुआती चरण में ही अपनी टीम का पलड़ा भारी रखने का प्रयास करेंगे. [caption id="attachment_260178" align="alignnone" width="1200"]K Image Source - My Khel[/caption] दोनों पेश करना चाहेंगे दावा... Battle Of Future Captains : भारत को अगले कुछ वर्षों में काफी क्रिकेट खेलना है ऐसे में राष्ट्रीय कप्तान रोहित शर्मा के काम के बोझ का प्रबंधन महत्वपूर्ण होने वाला है. दूसरी ओर राहुल तथा पंत दोनों भविष्य के कप्तान के रूप में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे. अब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी IPL के लिए उपलब्ध होंगे. दिल्ली कैपिटल्स से आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर जबकि लखनऊ की टीम से आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस जुड़ेंगे जिससे दोनों टीम की अंतिम एकादश मजबूत होगी. दिल्ली को इसके अलावा तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया की भी सेवाएं मिलेंगी. [caption id="attachment_260179" align="alignnone" width="1200"]ri Image Source - TV9[/caption] इसे भी पढें - अंबेडकर जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, 14 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय दोनों टीमों में होंगे बदलाव... Battle Of Future Captains : दिल्ली के सहायक कोच शेन वाटसन ने मैच पहले बताया है कि डेविड वार्नर पृथकवास से बाहर आ गए हैं इसलिए वह निश्चित तौर पर अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि एनरिच नोर्किया ने पिछले कुछ हफ्तों में काफी अच्छा काम किया है. वह फिटनेस टेस्ट भी पास कर चुके हैं. उम्मीद है कि कैपिटल्स की टीम में वार्नर को टिम सीफर्ट की जगह शामिल किया जाएगा जबकि स्टोइनिस लखनऊ की टीम में एंड्रयू टाई या इविन लुईस की जगह लेंगे. इसे भी पढें - चीन में कोरोना बेकाबू, एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले, छोटे-छोटे बच्चों को माता-पिता से किया जा रहा अलग!
Published

और पढ़ें