खेल समाचार

आईपीएल में शामिल होंगी दो नई टीमें

ByNI Sports Desk,
Share
आईपीएल में शामिल होंगी दो नई टीमें
अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमयर लीग यानी आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने का फैसला किया है। गुरुवार को अहमदाबाद में हुई सालाना बैठक में बोर्ड ने फैसला किया कि 2022 में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमयर लीग में आठ की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके अलावा बोर्ड की बैठक में यह भी फैसला किया गया कि कोरोना वायरस की वजह से प्रथम श्रेणी के टूर्नामेंट्स रद्द होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सभी स्थानीय खिलाड़ियों को मदद दी जाएगी। बहरहाल, गुरुवार को हुई इस बैठक में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं। इस बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि बीसीसीआई क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने के इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल यानी आईसीसी के प्रस्ताव का समर्थन करेगी। अमेरिका में 2028 में आयोजित होने वाले ओलंपिक में बीसीसीआई टी-20 क्रिकेट को शामिल किए जाने का समर्थन करेगी। आईसीसी के साथ बीसीसीआई भी अब ओलंपिक में क्रिकेट खेले जाने के पक्ष में आ गई है।  गौरतलब है इससे पहले भारत ने आईसीसी के इस फैसले का समर्थन नहीं किया था।
Published

और पढ़ें