राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

चयन समिति ’अध्यक्ष’ की कुर्सी पर फिर से ’चेतन शर्मा’

नई दिल्ली | Chetan Sharma Chief Selector: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बार फिर से चेतन शर्मा को चयन समिति का अध्यक्ष्य नियुक्त कर दिया है। बता दें कि, 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा के अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें:- पंजाब की भगवंत मान कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, फौजा सिंह का गया पद, बलबीर सिंह मंत्री

चयन समिति में ये पांच उम्मीदवार
Chetan Sharma Chief Selector: एक इंटरव्यू के माध्यम से क्रिकेट सलाहकार समिति ने सीनियर पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए इन उम्मीदवारों की शिफारिश की थी। पांच उम्मीदवारों में चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत का नाम सामने आया। जिसके बाद चेतन शर्मा को दोबारा कमेटी का अध्यक्ष घोषित किया गया। चयन समिति के मुखिया के तौर पर चुने गए पूर्व भारतीय पेसर चेतन शर्मा ने विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। उन्होंने 1987 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

ये भी पढ़ें:- शिक्षक भर्ती घोटाला : पार्थ चटर्जी की न्यायिक हिरासत 7 फरवरी तक

मिले थे कुल 600 आवेदन
Chetan Sharma Chief Selector: बता दें कि, सलेक्शन कमेटी में मौजूद पांच पदों के लिए बीसीसीआई को कुल 600 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके लिए बोर्ड ने 18 नवंबर, 2022 को एक विज्ञापन दिया था। इन आवेदनों पर विचार-विमर्श और सबकी राय के बाद सीएसी ने इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। जिनमें एक बार फिर से चेतन शर्मा ने बाजी मार ली। चेतन ने भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 61 विकेट और वनडे में 67 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें:- मणिपुर में 43 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें