nayaindia Virat Kohli Captancy india :हटाने से पहले Virat Kohli को दिया था 48 घंटे का...
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार

BCCI ने कप्तानी के हटाने से पहले Virat Kohli को दिया था 48 घंटे का समय…

ByNI Sports Desk,
Share
Virat Kohli Captancy india :

नई दिल्ली। Virat Kohli Captancy india : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप T20 के पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. हालांकि विराट कोहली ने उस समय कहा था कि वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी नहीं करेंगे. इसके पीछे का कारण बताते हुए विराट कोहली ने कहा था कि वे अब अपने प्रदर्शन और बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं. यही कारण है कि वे कप्तानी का और भार उठाना नहीं चाहते. बीसीसीआई के बाद आईपीएल में भी विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. कई वर्षों तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की कप्तानी करने के बाद भी कोहली अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. उन्होंने कप्तानी छोड़ने का नाम के दौरान भी इस बात का जिक्र किया था.

Virat Kohli Captancy india :

मिला था 48 घंटे का समय

Virat Kohli Captancy india : कप्तानी से हटाने के पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली को 48 घंटे का समय दिया था. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने बकायदा सम्मान पूर्वक विराट कोहली को एक पत्र लिखा था जिसमें कप्तान बदलने की बात कही गई थी. विराट कोहली से इस पत्र का जवाब ना मिलने पर बीसीसीआई ने अपनी कलम चलाई और विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को T20 और वनडे का कप्तान नियुक्त कर दिया.

इसे भी पढ़ें –UP चुनावों के घमासान के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भेजा ऐसा नोटिस

टेस्ट में अब भी हैं कोहली कप्तान

Virat Kohli Captancy india : बता दें कि विराट कोहली अभी भी भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं. हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई श्रृंखला में कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतेगा इस टेस्ट मैच में भारत में विश्व रिकॉर्ड बनाया और आज तक की अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की. विराट कोहली और रोहित शर्मा की रचनाओं की बात करें तो दोनों की दोस्ती काफी अच्छी रही है. ऐसे में भारतीय टीम के नेतृत्व परिवर्तन पर टीम में कोई मनमुटाव की स्थिति हो ऐसा तो समझ नहीं आता.

इसे भी पढ़ें-2021 का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट है विराट कोहली का, विराट फिर बने सबकी पसंद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें