खेल समाचार

बीसीसीआई ने क्रेड को आईपीएल के लिए बनाया आधिकारिक साझेदार

ByNI Sports Desk,
Share
बीसीसीआई ने क्रेड को आईपीएल के लिए बनाया आधिकारिक साझेदार
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने क्रेड (सीआरईडी) को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे आईपीएल के लिए आधिकारिक साझेदार बनाने की घोषणा की है। बोर्ड ने कल देर रात एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कंपनी क्रेड और बोर्ड के बीच तीन साल का करार हुआ है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने एक बयान में कहा, हम क्रेड को आईपीएल 2020 से 2022 तक आधिकारिक साझेदार के तौर पर शामिल कर काफी खुश हैं। आईपीएल विश्व की सबसे अच्छी लीग में से एक है और हम क्रेड जैसे यूनिक ब्रांड के साथ करार कर उत्साहित हैं। क्रेड के संस्थापक और सीईओ कुणाल शाह ने कहा कि वह आईपीएल के साथ अपना नाम जोड़ कर अच्छा महसूस कर रहे हैं। शाह ने कहा, आईपीएल ग्राहक के अनुभव को दर्शाता है, जिसे क्रिकेट जगत, प्रशंसकों से ताकत मिलती है। हम खेल जगत के बेहतरीन टूनार्मेंट में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हैं।
Published

और पढ़ें