Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की वापसी

मुल्तान। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दो महीने के बाद एक बार फिर इंग्लैंड की प्लेइंग-एकादश में वापसी कर रहे हैं। हैम्सट्रिंग में चोट की वजह से स्टोक्स की जगह ऑली पोप कप्तानी कर रहे थे लेकिन मुल्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले दूसरे टेस्ट में स्टोक्स कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-इलेवन में दो बदलाव किए हैं, स्टोक्स के लिए जहां क्रिस वोक्स को बाहर बैठना होगा। तो वहीं गस एटकिंसन (Gus Atkinson) को आराम देते हुए मैथ्यू पॉट्स को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। इंग्लैंड को लग रहा है कि दूसरा टेस्ट कम स्कोर वाला हो सकता है क्योंकि ये मुक़ाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जिसपर पहला टेस्ट खेला गया था। पिच पर हालांकि काफ़ी पानी डाला गया है लेकिन तेज़ धूप की वजह से ये सूखी दिखाई दे रही है, लिहाज़ा दोबारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली ये पिच स्पिन को मदद दे सकती है। स्टोक्स लगातार नेट्स पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि पॉट्स और ब्राइडन कार्स के बाद वह तीसरे सीम गेंदबाज़ होंगे। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी सलाहकार जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कहा मुझे लगता है ये स्पिन गेंदबाज़ों के लिए बड़ा हफ़्ता होने वाला है। स्टोक्स के बारे में एंडरसन ने कहा, “वह गेंद से कितना ज़्यादा योगदान देंगे, ये तो कहना मुश्किल है लेकिन इतना तय है कि अच्छी ख़ासी गेंदबाज़ी करते दिखेंगे।

Also Read : बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन बवाल में एक और मौत, 30 लोगों को हिरासत में

पहले टेस्ट में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों को ख़ासा मेहनत करनी पड़ी थी, हालांकि इसके बावजूद उन्हें पारी से जीत नसीब हुई थी। एटकिंसन ने 39 ओवर डाले थे, जबकि कार्स ने 38 और वोक्स ने 35 ओवर की गेंदबाज़ी की थी। एटकिंसन और वोक्स ने इंग्लैंड के लिए इस सीज़न सभी छह टेस्ट खेले हैं, इसलिए उन्हें आराम दिया गया है। जबकि पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले कार्स फ़िलहाल तरोताज़ा हैं। बेन डकेट (Ben Duckett) जिन्हें अंगूठे में चोट आई थी, वह अब फ़िट हैं और अपनी जगह बरक़रार रखे हुए हैं। स्टोक्स की वापसी के बाद जेमी स्मिथ एक स्थान नीचे यानी नंबर-7 पर बल्लेबाज़ी करेंगे जबकि स्टोक्स अपने पुराने और पसंदीदा नंबर-6 पर नज़र आएंगे। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-एकादश में उन्हीं स्पिनर्स को रखा है जो पहले टेस्ट का भी हिस्सा थे – जैक लीच और शोएब बशीर। इंग्लैंड एकादश: 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ऑली पोप, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), 8 ब्राइडन कार्स, 9 मैथ्यू पॉट्स, 10 जैक लीच, 11 शोएब बशीर।

Exit mobile version