Site icon Naya India

गेंदबाजों के अंतिम ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन से मिली जीतः मोर्गन

साउथम्पटन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा है कि गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत हमें जीत मिली।

इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में कल ऑस्ट्रेलिया को दो रन से पराजित कर 1-0 की बढ़त हासिल की।

मोर्गन ने कहा, आंकड़ों के हिसाब से देखें तो आप कभी शुरुआती 10 ओवर में मैच नहीं जीत सकते। आप अंत में ही बाजी पलट सकते हैं। हमारे गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आदिल राशिद ने दो विकेट चटाकर उनका मध्यक्रम ध्वस्त कर दिया।

कप्तान ने कहा, टॉम करेन ने न्यूजीलैंज और दक्षिण अफ्रीका में क्रिस जॉर्डन के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था। वह आखिरी दो ओवर में काफी शांत थे। हम हमेशा अपने टीम के खिलाड़ियों पर विश्वास व्यक्त करते हैं।

Exit mobile version