Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत के विकास ने ग्रीको रोमन वर्ग में कांस्य पदक जीता

अस्ताना(कजाकिस्तान)। ग्रीको रोमन (Greco Roman) पहलवान विकास ने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता (Asian Wrestling Competition) के दूसरे दिन भारत की पदक संख्या को चार पहुंचा दिया। विकास ने सोमवार को चीन के जियान टैन को एक मिनट 41 सेकंड में 8-0 से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया।

ये भी पढ़ें- http://सीमा पार डिजिटल भुगतान समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे नेपाल, भारत

तीन अन्य भारतीय पहलवान सुमित (Sumit) (60), रोहित दहिया (Rohit Dahiya) (82)और नरिंदर चीमा (Narinder Cheema) (97) भी पदक होड़ में थे लेकिन लेकिन तीनों कांस्य पदक मुकाबलों में हार गए। भारत (India) ने ग्रीको रोमन वर्ग में अपना अभियान चार पदकों के साथ समाप्त किया। इससे पहले रूपिन ने 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था जबकि नीरज (Neeraj) (63) और सुनील कुमार (Sunil Kumar) (87) ने कांस्य पदक जीते। (आईएएनएस)

Exit mobile version