लंदन। मैनचेस्टर युनाइटेड ने पिछले चार दिनों में ब्राइटन को दूसरी बार हराकर काराबाओ कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम ने बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में ब्राइटन को 3-0 से मात दी। युनाइटेड के लिए मैक्टोमिने 44वें, जुआन माटा ने 73वें और पॉल पोग्बा ने 80वें मिनट में गोल किए।
मैक्टोमिने का इस सीजन का यह पहला गोल है। उन्होंने पिछले सीजन में भी पांच गोल किए थे। माटा का पिछले 15 मैचों में सभी प्रतियोगिताओं में 13 गोलों में योगदान रहा है। उन्होंने पिछले 15 मैचों में युनाइटेड के लिए पांच गोल और आठ असिस्ट किया है। माटा का मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 50वां गोल है।
ब्राइटन को अपना अगला मैच शनिवार को प्रीमियर लीग में एवर्टन के खिलाफ जबकि मैनचेस्टर युनाइटेड को अपना अगला मैच रविवार को टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ खेलना है।