Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

Yuzvendra Chahal

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। चहल ने मोहम्मद नबी (23) का विकेट लेकर 200 विकेट की उपलब्धि हासिल की। Yuzvendra Chahal

चहल ने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपने 153वें गेम में इस मुकाम पर पहुंचे। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल इस आईपीएल सीजन-13 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। केवल दो अन्य व्यक्ति पहले टी20 प्रतियोगिता में 200 विकेट तक पहुंचे हैं: डैनी ब्रिग्स (Danny Briggs) (219) और समित पटेल (Samit Patel) (208) – दोनों इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में।

यह भी पढ़ें:

मिचेल मार्श चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाह

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमास पर बढ़ाएंगे दबाव

Exit mobile version