nayaindia वापसी के लिए उतरेंगे चेन्नई और बेंगलुरु - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार| नया इंडिया|

वापसी के लिए उतरेंगे चेन्नई और बेंगलुरु

दुबई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कल आईपीएल मुकाबले में वापसी के लिए उतरेंगे।

चेन्नई को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 10 रन से जबकि बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स ने 59 रन से पराजित किया था। दोनों टीमें पिछली हार को भुलाकर जीत की राह पर आगे बढ़ने के इरादे से उतरेंगे।

चेन्नई के छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंक है और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है जबकि बेंगलुरु की टीम पांच मुकाबलों में दो जीत, तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है। चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ सधी हुई गेंदबाजी की थी और उसे 167 रन के स्कोर पर रोक दिया था। लेकिन बल्लेबाजी में वह कमाल नहीं दिखा सकी थी जिस कारण उसे हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई की ओर से सिर्फ शेन वॉटसन (50) ही बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे थे।

उनके अलावा अंबाटी रायुडू ने 30 रन का योगदान दिया था। अन्य बल्लेबाजों के निराशाजन प्रदर्शन के कारण चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान धोनी के लिए रन बनाना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि उनके लगातार फ्लॉप रहने से टीम का मध्यक्रम कमजोर पद रहा है और पिछले मैच में चेन्नई की हार का यह सबसे बड़ा कारण रहा था।

चेन्नई को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरुरत है। प्रत्येक मैच में उसका बल्लेबाजी क्रम अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहा है। फॉफ डू प्लेसिस और वॉटसन को बेंगलुरु को मजबूत शुरुआत दिलानी होगी जिससे मध्यक्रम पर दबाव कम पड़ सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 16 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
‘मेरा परिवार मेरे बिकिनी लुक को पसंद करता हैं’ : ऋषिना कंधारी
‘मेरा परिवार मेरे बिकिनी लुक को पसंद करता हैं’ : ऋषिना कंधारी