खेल समाचार

कोरोना: 2019 विश्व कप का बल्ला नीलाम करेंगे शाकिब

ByNI Sports Desk,
Share
कोरोना: 2019 विश्व कप का बल्ला नीलाम करेंगे शाकिब
ढाका। बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिये पैसा जुटाने की कवायद में 2019 वनडे विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। सटोरियों द्वारा संपर्क किये जाने की जानकारी नहीं देने के कारण दो साल का प्रतिबंध झेल रहे शाकिब से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपना निजी क्रिकेट सामान नीलाम किया था। शाकिब ने फेसबुक पर लाइव सत्र में कहा ,‘मैने पहले भी कहा था कि अपना बल्ला नीलाम करूंगा । मैने 2019 विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। यह मेरा पसंदीदा बल्ला है। पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में आठ मैचों में 606 रन बना चुके शाकिब ने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाये थे। उन्होंने 11 विकेट भी लिये थे और एक विश्व कप में 10 से अधिक विकेट लेने और 600 से अधिक रन बनाने वाले वह अकेले क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा ,बल्ले और गेंद दोनों से विश्व कप अच्छा रहा। मैने पूरे टूर्नामेंट में एक ही बल्ले का इस्तेमाल किया । मैने इस बल्ले से 1500 से अधिक रन बनाये हैं और विश्व कप से पहले तथा बाद में भी इससे खेला। इस नीलामी से मिलने वाली रकम शाकिब अल हसन फाउंडेशन को जायेगी। शाकिब ने कहा, यह मेरे लिये बहुत खास बल्ला है लेकिन मेरे देशवासी इससे भी खास हैं।
Published

और पढ़ें