New Delhi। भारत की अग्रणी महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला Corona पॉजिटिव पाई गई हैं। अपूर्वी उन निशानेबाजों में शामिल हैं, जिन्हें टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympic) की तैयारियों के लिए अगले तीन महीने तक क्रोएशिया का दौरा करना है, जहां जगरेब में वे अपनी ट्रेनिंग करेंगी। अपूर्वी चंदेला टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympic) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, तीन महीने के लंबे कैंप को लेकर पहले ही कई कोच और निशानेबाज भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के फैसले के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं सूत्रों ने कहा, पूरा देश Corona महामारी से जूझ रहा है और निशानेबाजों और कोचों के परिवार भी इससे अलग नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें :-IPL के 14वें सीजन में शामिल न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी 11 मई को स्वदेश रवाना होंगे
अगर किसी निशानेबाज के परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो क्या होगा? वे अपने परिवार की मदद करने के लिए वापस कैसे आ सकते हैं? वे क्रोएशिया में शांति से कैसे प्रशिक्षण लेंगे? हालांकि NRAI के शीर्ष अधिकारी का कहना है कि यह कैंप तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। इस बीच तीन राष्ट्रीय कोच-जसपाल राणा, रौनक पंडित और समरेश जंग ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टीम में शामिल होने में असमर्थता जताई है।
इसे भी पढ़ें :-UP Panchayat Election 2021 : गैंगस्टर्स के परिवार के सदस्यों ने पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की