New Delhi | रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) के बल्लेबाज देवदत्त पडीकल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। RCB ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि देवदत्त 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद वह आइसोलेसन में थे।
RCB ने बयान जारी कर कहा, कोरोना संक्रमित होने के बाद देवदत्त बेंगलुरु स्थित अपने घर में क्वारेंटीन थे। उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) नेगेटिव आने के बाद वह बेंगलुरु टीम से जुड़ेंगे। रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) की मेडिकल टीम देवदत्त के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और आईपीएल (IPL) के इस सत्र के लिए टीम से जुड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) का आईपीएल (IPL) के इस सत्र में गत विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ नौ अप्रैल को मुकाबला होगा। देवदत्त पडीकल आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में बेंगलुरु के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे।
इसे भी पढ़ें :-यहां खुला कचरा बैंक, प्लास्टिक के कचरे से लेन-देन और पैसों से भरेगा आपकी जेब, जानें कैसे