खेल समाचार

कोरोना का कहर : अर्जेंटीना का फुटबाल सत्र समाप्त

ByNI Sports Desk,
Share
कोरोना का कहर : अर्जेंटीना का फुटबाल सत्र समाप्त
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीनी फुटबाल संघ के अध्यक्ष क्लाडियो टैपिया ने कहा कि वह 2019-20 सत्र को समाप्त करने जा रहे हैं जो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च के मध्य से बाधित है।

टैपिया ने स्थानीय समाचार चैनल से कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट को समाप्त करने जा रहे हैं ताकि हम अगले साल होने वाली महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई करने वाली टीमों की घोषणा कर सकें। ’’

अर्जेंटीनी फुटबाल संघ ने इसके साथ ही कहा कि इस बार किसी भी टीम को निचले डिवीजन में नहीं खिसकाया जाएगा क्योंकि महामारी के कारण सत्र पूरा नहीं हो पाया था। इसका मतलब है कि जिमनासिया क्लब शीर्ष डिवीजन में बना रहेगा। डियगो माराडोना इस क्लब के कोच हैं लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनके क्लब पर निचले डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा था।

बोका जूनियर ने मार्च में जिमनासिया पर 1-0 की जीत से पहले ही लीग चैंपियनशिप अपने नाम कर दी थी। कोपा सुपरलिगा में हालांकि केवल एक दौर के मैच हो पाये थे और उसे समाप्त घोषित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट मई तक चलना था। अर्जेंटीना में 20 मार्च से लॉकडाउन है।

Published

और पढ़ें