मुंबई। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी, आईओसी ने लॉस एंजिलस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को भी शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। शुक्रवार को मुंबई में अपनी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा- अधिकारियों ने लॉस एंजिलस ओलंपिक आयोजकों के क्रिकेट को पांच नए खेलों में से एक में शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी नए खेलों को 2028 खेलों में शामिल करने के फैसले से पहले आईओसी के सदस्य वोटिंग करेंगे, जो 14 से 16 अक्टूबर तक मुंबई में होगी। गौरतलब है कि ओलंपिक में शामिल करने के लिए पांच खेलों- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट को चुना गया है। कुछ दिन पहले इंगलैंड के एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि लॉस एंजिलस ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट की एंट्री बिल्कुल तय है।
अखबार का कहना है कि ओलंपिक कमेटी भारत की करीब डेढ़ अरब आबादी और यहां के वित्तीय संसाधन को अनदेखा करने की हालत में नहीं है। हालांकि, लॉस एंजिलस कमेटी और आईओसी के बीच बातचीत में कई बार दिक्कतें भी आईं। इस रिपोर्ट के मुताबिक- भारत में अभी ओलंपिक खेलों के प्रसारण का अधिकार अलग अलग खेलों पर आधारित है और इनकी मार्केट वैल्यू करीब 20 लाख डॉलर है। यह आंकड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 के लिहाज से तय किया गया है। अगर भारत के क्रिकेट मैचों को शुमार कर लिया जाए तो यह आंकड़ा आसानी से कई गुना ज्यादा हो सकता है।