सऊदी अरब की फुटबॉल लीग में अल नस्र से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ‘किंग्स कप’ फाइनल में प्रतिद्वंद्वी अल-हिलाल के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे। मैच का परिणाम अपने पक्ष में नहीं आने के बाद रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) मैदान पर लेट गए और रोने लगे। फुल टाइम और फिर एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद अल हिलाल ने अल नस्र को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। अल हिलाल के गोलकीपर गोलकीपर यासीन बूनो ने दो सेव किए और अल हिलाल की जीत के हीरो रहे।
शूटआउट में अल हिलाल के लिए रुबेन नेवेस और अल नस्र के लिए एलेक्स टेलेस शूट लेने पहुंचे और दोनों ने शॉट मिस किया। इसके बाद अल हिलाल की ओर से एलेक्जेंडर मित्रोविच और नस्र की ओर से रोनाल्डो शूट के लिए पहुंचे और दोनों ने बेहतरीन गोल दागा। इसके बाद अगले तीन प्रयासों तक अल हिलाल और अल नस्र दोनों ही ओर से गोल लगे।
पांच प्रयासों के बाद स्कोर 4-4 की बराबरी पर था। फिर सडेन डेथ में अल हिलाल के सऊद अब्दुलहामिद और अल नस्र के अली अलहसन ने अपने-अपने शॉट मिस किए। अगले शॉट में अल हिलाल के नासेर ने तो गोल किया, लेकिन अल नस्र के मेहशारी अपना शॉट चूक गए। ऐसे में अल हिलाल ने 5-4 से जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें :-
सीरीज हारकर भी नंबर 1 बने Babar Azam, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
रोहित-सूर्या से नहीं, इस बल्लेबाज से डरते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी!