खेल समाचार

गुवाहाटी से हटा कर्फ्यू, होगा आईएसएल मैच

ByNI Desk,
Share
गुवाहाटी से हटा कर्फ्यू, होगा आईएसएल मैच
गुवाहाटी।  नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में गुवाहाटी में प्रदर्शन होने के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया था लेकिन अब कर्फ्यू हटाए जाने से गुवाहाटी में इंडियन सुपर लीग के मैच का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर फिर से जीत की पटरी पर लौटने पर लगी हुई हैं। यह मैच शाम छह बजे से खेला जाएगा। आयोजकों ने पहले कहा था कि यह मैच सुरक्षा कारणों से बंद दरवाजों के बीच खेला जाएगा। लेकिन गुवाहाटी में कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अब इस मैच को दर्शकों के लिए भी खोल दिया गया है। दर्शक चार बजे के बाद स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं। नॉर्थईस्ट को अपने पिछले मैच में एटीके के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है और टीम पिछले तीन मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है। एटीके के खिलाफ न सिर्फ टीम को सीजन की पहली हार मिली बल्कि उनके स्टार स्ट्राइकर एसामौह ग्यान भी चोटिल हो गए थे। वह अब अगले मैच में नहीं खेलेंगे। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कोच रोबर्ट जर्नी ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत बुरा था। यह सबसे खराब मैच था, जोकि हम खेले। हमने इससे खराब पहले कभी नहीं खेला था। हमें इस दिन को भुलाकर कड़ी मेहनत करना जारी रखना होगा।” टीम के लिए राहत की बात यह है कि उरुग्वे के मिडफील्डर फेडेरिको गालेगो टीम में लौट आए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में चार गोल किए और कई असिस्ट किया था। मेजबान टीम का डिफेंस अपनी लय में नहीं है और टीम को तीन मैचों में छह गोल खाने पड़े हैं।
Published

और पढ़ें