खेल समाचार

टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त

Byदिनेश सैनी,
Share
टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त
नई दिल्ली | Customs Department Action Hardik Pandya:  टीम इंडिया के जाने-माने क्रिकेटर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) थोड़े परेशानी में आ गए हैं। हार्दिक पांड्या पर कस्टम विभाग (Customs Department) ने कार्रवाई करते हुए उनकी 5 करोड़ की 2 घड़ियों को जब्त कर लिया है। हार्दिक पांड्या पर ये कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि, उनके पास इतनी महंगी घड़ियों के इनवॉइस नहीं थे और न ही इन घड़ियों को उन्होंने डिक्लेयर किया था। ये भी पढ़ें:- T20 World Cup : डेविड वॉर्नर के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने से खफा हुए शोएब अख्तर, कहा- गलत फैसला … आईसीसी टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट से लौटे थे भारत Customs Department Action Hardik Pandya: दुबई में संपन्न हुई आईसीसी टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट में बाहर होने के बाद टीम इंडिया वापस भातर लौट आई है। ऐसे में टीम के साथ हार्दिक पांड्या भी रविवार देर रात अपने वतन लौटे थे, लेकिन तभी वे मुसीबत में आ गए। उन्हें कस्टम विभाग ने रोक लिया और दो घड़ियों को डिटेन जब्त कर लिया। उनके पास मौजूद घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये थी और उनके पास इनके इनवॉइस नहीं होने के चलते कस्टम विभाग को ये कार्रवाई करनी पड़ी। ये भी पढ़ें:- Ankita Lokhande अच्छी पत्नी बनने को तैयार, दिसंबर में बॉयफ्रेंड विक्की जैन से करने जा रही है शादी! गौरतलब है कि, टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाने वाले हार्दिक पंड्या टी20 क्रिकेट विश्व कप में पूरी तरह से फ्लाॅप साबित हुए हैं। इस टूर्नामेंट में वो अपना कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने इस दौरान अपनी 3 पारियों में महज 69 रन ही बना सके थे। ये भी पढ़ें:- टी20 वर्ल्ड कप 2021: ‘आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में कोई भारतीय शामिल नहीं, बाबर आजम बने कप्तान ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut पर भड़का किन्नर समाज, कहा- 1947 में मिली आजादी के लिए 2014 की सरकार को श्रेय नहीं देना चाहिए…
Published

और पढ़ें