राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

टीम इंडिया को गहरा झटका, रोहित की कप्तानी में हुआ इतिहास का सबसे बुरा हाल

rohit test recordImage Source: NDTV Sports

rohit test record: 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए एक उतार-चढ़ाव से भरा साल रहा। जहां एक ओर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 साल बाद खिताब अपने नाम किया, वहीं दूसरी ओर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

इस साल टीम इंडिया ने 3 वनडे मैच खेले, और वह एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। यह 45 साल बाद हुआ, जब भारतीय टीम ने किसी कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे मैच नहीं जीता।

दूसरी ओर, टेस्ट फॉर्मेट में, जो पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम का दबदबा था, इस बार टीम पूरी तरह फ्लॉप रही।

also read: WTC Points Table: मेलबर्न में हार के बाद फाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत!

टेस्ट में सालों बाद हुआ इतना बुरा हाल

2024-25 का सीजन टीम इंडिया के लिए काफी खराब साबित हुआ है। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इस सीजन की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज से की थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी।

लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह किसी ने नहीं सोचा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत को उन्हीं के घर पर टेस्ट सीरीज हराया था। इसके साथ ही, यह भारत के लिए 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारने का दुखद अनुभव था।

टीम इंडिया का बुरा दौर(rohit test record)

टीम इंडिया के लिए 2024-25 का सीजन और भी मुश्किल भरा रहा। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची, लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन बदलता हुआ नजर नहीं आया।

टेस्ट सीरीज में जीत से शुरुआत करने वाली टीम को अगले 3 मैचों में से 2 में हार का सामना करना पड़ा, और एक मैच ड्रॉ रहा। साल के आखिरी मैच में भी टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर सकी।

इसका मतलब यह था कि टीम इंडिया ने 2024-25 सीजन में अब तक 5 टेस्ट मैच गंवा दिए हैं, जिससे उसने सीजन में सबसे ज्यादा टेस्ट हारने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इससे पहले, 1999-2000 सीजन में, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैच गंवाए थे। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को यह कठिन दौर देखना पड़ा है।

65 साल बाद दोहराया शर्मनाक रिकॉर्ड

2024 में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी कमजोर रही, जिससे उन्हें कई बार सस्ते में ढेर होना पड़ा। इस सीजन में भारत ने 6 पारियां ऐसी खेली, जिनमें टीम 160 रन से कम पर ऑलआउट हुई। यह 1952 और 1959 के बाद एक कैलेंडर ईयर में संयुक्त रूप से ज्यादा है।

इसके अलावा, यह 2014-15 के बाद पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक टेस्ट सीरीज में 2 मुकाबले हराए हैं। इस दौरान, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट सीरीज भी गंवाई थीं।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *