Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली और हैदराबाद की टक्कर आज, जानें Playing 11 में क्या होगा बदलाव

Delhi and Hyderabad

Image Credit: CricTracker

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आज 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। हैदराबाद ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं। वहीं दिल्ली ने 7 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं। इस मुकाबले के लिए टीम में प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता हैं। दिल्ली ने पिछला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था और इसे जीता भी था। अब हैदराबाद को मात देने के लिए तैयार है।

दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में चोट लगी थी। लेकिन रिपोर्ट सही आने के बाद वे मैदान पर वापसी कर सकते हैं। अगर वॉर्नर (David Warner) की वापसी हुई तो वे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। दिल्ली टीम शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स को भी प्लेइंग इलेवन में रख सकती है। कुलदीप यादव और खलील अहमद इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम इस समय शानदार लय में नजर आ रही है। उसने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं। क्लासेन (Heinrich Klaasen) ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं। हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाड़ी स्पिनर्स की जमकर धुलाई करते हैं। इस हिसाब से दिल्ली को संभलकर रहने की जरूरत होगी।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर/सुमित कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

Exit mobile version