दुबई। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त गेंदबाजी कोच रायन हैरिस शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए।
हैरिस को आईपीएल के 13वें सीजन के लिए टीम के गेंदबाजों को ट्रेन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए हैरिस के टीम के साथ जुड़ने की सूचना दी।
दुबई पहुंचने के बाद हैरिस ने कहा, आईपीएल में वापस आकर खुश हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है और मैं अपने अनुभव की मदद से टीम ोक आईपीएल में जीतने में मदद करना चाहूंगा। दिल्ली कैपिटल्स के पास शानदार गेंदबाज हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। आईपीएल का यह सीजन यूएई में ही 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं।