Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फिर तो 22 की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे!-रिटायरमेंट पर धोनी का मस्ती वाला जवाब

धोनी

आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भले ही उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने खास अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया। 25 मई 2025 को खेले गए आखिरी लीग मैच में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

इस मुकाबले के बाद धोनी ने संन्यास और अपने प्रदर्शन को लेकर जो मज़ेदार बयान दिया, वह अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस अंदाज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि धोनी सिर्फ मैदान के नहीं, बल्कि फैंस के दिलों के भी चैंपियन हैं।

रिटायरमेंट पर धोनी का मजेदार जवाब

आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहुंचे, तो हमेशा की तरह उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें उनके हर शब्द पर थीं।

हर बार की तरह इस बार भी धोनी से उनके संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया। लेकिन इस बार उनका जवाब न केवल समझदारी से भरा था, बल्कि उनके मजेदार अंदाज़ ने सबका दिल जीत लिया।

धोनी ने कहा, “अच्छी बात है। मैं यह नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था। हमारा सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन आज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।” उन्होंने टीम की फील्डिंग पर भी बात की और माना कि इस पूरे सीजन में कैचिंग में कुछ कमजोरियां रहीं, लेकिन आज टीम ने फील्ड पर अच्छा प्रदर्शन किया और कैचिंग भी शानदार रही।

जब धोनी से संन्यास को लेकर सीधे सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने जवाब से सबको चौंका दिया। धोनी बोले, “यह निर्भर करता है। मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं। कोई जल्दी नहीं है। शरीर को फिट रखना ज़रूरी है और आपको हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है।”

इसके बाद धोनी ने अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज़ में कहा, “अगर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें, तो कुछ तो 22 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे!” उनके इस जवाब पर स्टेडियम में मौजूद हर कोई मुस्कुरा उठा और एक बार फिर ‘थाला’ ने बता दिया कि क्यों वह सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर राज करने वाले सितारे हैं।

धोनी ने आगे कहा, “मैं रांची जाऊंगा, कुछ बाइक की सवारी करूंगा। मैं यह नहीं कह रहा कि मैं वापस नहीं आ रहा, और यह भी नहीं कह रहा कि मैं वापस आ रहा हूं। मेरे पास टाइमिंग की सुविधा है, सोचूंगा और फिर फैसला लूंगा।”

धोनी का यह जवाब ना केवल उनकी स्पष्ट सोच को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वे बिना किसी दबाव के निर्णय लेना पसंद करते हैं। उनके हर शब्द में अनुभव, ठहराव और विनम्रता झलकती है, जो उन्हें आज भी सबसे खास बनाता है।

फैंस को अभी इंतजार है उस दिन का, जब माही खुद अपने भविष्य को लेकर अंतिम निर्णय सुनाएंगे। लेकिन तब तक, धोनी का यह मजेदार अंदाज और मैदान पर उनका शांत नेतृत्व सभी के दिलों में यूं ही बना रहेगा।

धोनी के लिए कुछ खास नहीं रहा सीजन

यह आईपीएल सीजन महेंद्र सिंह धोनी के लिए बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं रहा। 14 मुकाबलों में से वह 13 बार बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन केवल 24.50 की औसत से कुल 196 रन ही बना सके। उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 135.17 रहा।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा। पूरी सीज़न में टीम केवल 4 ही मुकाबले जीत सकी और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब CSK की टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही है।

ALSO READ: प्लेऑफ से पहले अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, श्रीराम के आशीर्वाद से जीत की आगाज

PIC CREDIT- grok 

Exit mobile version