MS Dhoni Vacation: जो भी व्यक्ति क्रिकेट को पसंद करता है वो इस समय IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. IPL 2025 इस बार भारत में ना होकर सऊदी अरब में होगा. IPL 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जद्दा शहर में होगा.
अब बात करें सभी के चहीते महेंद्र सिंह धोनी की. IPL का फीवर हो या ना हो महेंद्र सिंह धोनी के चर्चे हमेशा ही रहेंगे. इस बार यह सवाल था कि माही IPL 2025 खेलेंगे या नहीं. लेकिन IPL में हेलीकॉप्टर शॉट लगाने से पहले M.S. धोनी फिलहाल एक अलग ही मूड में है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और CSK के थाला M.S.धोनी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. M.S.धोनी अपने परिवार के साथ थाईलैंड के बीचों का लुत्फ उठा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
also read: करीना ने चचेरी बहन निताशा नंदा को दी जन्मदिन की बधाई
छुट्टियों की तस्वीरें हो रही वायरल
यह तो हम सभी ने देखा है कि माही हमेशा ही कुछ अलग करते हुए दिखाई देते है. किसी भी टूर्नामेंट से पहले माही का एक अलग अंदाज देखा जा सकता है. इन दिनों महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट के शोर-शराबे से दूर थाईलैंड के फुकेट में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. क्रिकेट से ब्रेक लेकर कैप्टन कूल इन दिनों अपने परिवार के साथ सुकून भरे पल बिता रहे हैं. उनकी बेटी जीवा के इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें धोनी ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट पहने समुद्र के पानी में खड़े हैं. धोनी के चेहरे पर शांति और सुकून साफ दिखाई दे रहा है. उनकी वाइफ साक्षी पिंक स्विमसूट में किनारे पर खड़ी हैं. यह वैकेशन्स धोनी के लिए IPL 2025 से पहले तरोताजा होने का अच्छा मौका है.
IPL 2025 में हेलीकॉप्टर शॉट लगाते नजर आएंगे धोनी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले धोनी के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. कई फैंस को चिंता थी कि यह सीजन उनके पसंदीदा कप्तान का आखिरी सीजन हो सकता है. लेकिन इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए 31 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करने का ऐलान किया. फैंस के लिए यह बड़ी राहत की बात थी. अब यह तय है कि IPL 2025 में धोनी फिर से पीली जर्सी में ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ लगाते नजर आएंगे.