nayaindia Virat Kohlli Dancing Video : New Year 2022 में Virat Kohli का Dance...
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार

New Year 2022 में Virat Kohli का Dance Video देखा क्या….

ByNI Sports Desk,
Share
Virat Kohlli Dancing Video :

नई दिल्ली | Virat Kohlli Dancing Video : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कई ऐसे क्रिकेट के प्रशंसक हैं जो विराट कोहली के हर अंदाज को पसंद करते हैं. ऐसे में नए साल के पहले कप्तान कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह खुलकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो भारत की सेंचुरियन में पहली जीत के मौके का है जहां कोहली होटल के स्टाफ के साथ नाचते हुए स्पॉट किए गए. सेंचुरियन टेस्ट जीतने के बाद भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह जीत भारत के लिए इसीलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि इसके पहले किसी भी एशियाई टीम ने यह कारनामा नहीं किया था. ऐसे में पार्टी तो बनती थी तो जब टीम जीतकर होटल पहुंची तो स्टाफ ने उनका नाच कर स्वागत किया जिसके जवाब में विराट कोहली भी उनके साथ झूमते नाचते नजर आए.

कोच द्रविड़ भी थिरकते दिखे

Virat Kohlli Dancing Video : वायरल होते इस वीडियो में विराट कोहली होटल स्टाफ के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को अगर आप ध्यान से देखें तो आपको दिखाई देगा की किंग कोहली के साथ ही हमेशा कूल रहने वाले राहुल द्रविड़ भी चंद सेकेंड के लिए थिरकते हुए नजर आएंगे. इसके पहले भी कई मौकों पर विराट कोहली अपनी भावनाएं एक्सप्लोर करते हुए नजर आए हैं लेकिन द्रविड़ को ऐसा करते देख फैंस ज्यादा अच्छा अनुभव कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-UP Raid : अब ठेले में आई नोट गिनने की मशीन, भारी मात्रा में कैश और गहने होने की संभावना…

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Virat Kohlli Dancing Video : यह वीडियो सोशल मीडिया में आते ही तेजी से वायरल हो गया. अब इस वीडियो को देखकर अलग-अलग क्रिकेट प्रेमी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो को देखकर काफी अच्छा लगा क्योंकि इस वीडियो में राहुल द्रविड़ एक कोच की तरह नहीं बल्कि एक साथी खिलाड़ी की तरह साथ देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इसके पहले रविचंद्र अश्विन, पुजारा और मोहम्मद सिराज के डांस का भी एक वीडियो वायरल हुआ था.

इसे भी पढ़ें-Deepika ने बताया कि वह पति के अलावा भी किसे प्यार… रणवीर हुए बेचैन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 6 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें