खेल समाचार

दिशांत याग्निक कोरोना से मुक्त, राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे

ByNI Sports Desk,
Share
दिशांत याग्निक कोरोना से मुक्त, राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे
दुबई। राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से मुक्त होने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। याग्निक कुछ सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। वह 14 दिनों की आइसोलेशन अवधि पूरी करने के बाद टीम से जुड़ने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के अनुसार याग्निक को कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रहना था। इसके बाद उन्हें दो बार जांच करानी पड़ी जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने टीम के साथ जुड़ने से पहले फिटनेस टेस्ट भी कराया है। याग्निक की यूएई पहुंचने के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर कोरोना वायरस की जांच की गई। इसके बाद उन्हें तीन और जांच करानी होगी और तब तक होटल में आइसोलेशन में रहना होगा। इन तीनों जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दी जाएगी। यूएई में आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है लेकिन टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की जानी अभी बाकी है।
Published

और पढ़ें