
IPL2021 KKR vs RR शारजाह | दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) गुरुवार को यहां IPL 2021 के अंतिम राउंड रोबिन मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। वह गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है।
मुंबई इंडियंस (MI) के भी 13 मैचों में 12 अंक हैं. उसे शुक्रवार को निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एक मैच खेलना है.
Must Read IPL 2021 : 2016 के बाद RCB ने की टॉप-2 पहुंचने की तैयारी, जानिए क्या है समीकरण और कितना है चांस
अगर दोनों केकेआर और मुंबई इंडियंस (KKR and MI) अपने अंतिम मैच जीत जाते हैं. फिर फैसला Net Run Rate से होगा इसलिये इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी. इस समय उसका रन रेट ‘पॉजिटिव’ है जबकि Mumbai Indians की टीम (-0.048) रन रेट ‘नेगेटिव’ है।
KKR को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मिश्रित नतीजे मिले हैं. उसने चार मैचों में जीत हासिल की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।
केकेआर ने अपना अभियान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो जीत से शुरु किया. जिसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. उसने तालिका पर शीर्ष पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज कर वापसी की।
Punjab Kings के खिलाफ हार के बाद उन्होंने SRH को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ स्थान के लिये दौड़ में खुद को आगे रखा।
दूसरे चरण में KKR का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है और यहां तक कि उसे जिन दो मैचों में हार मिली. वो भी करीबी मुकाबले रहे जिसमें उसे अंतिम ओवर में पराजय मिली।
बल्लेबाजी विभाग में वेंकटेश अय्यर (V Ayer) KKR के लिये दूसरे चरण में स्टार खिलाड़ी रहे जबकि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी इस सत्र में काफी प्रभावशाली रहे।
युवा शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने केकेआर के पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया जो टीम के लिये अच्छा संकेत है। बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर नितीश राणा (Nitish Rana) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके लिये कप्तान मोर्गन (Eion Morgan) की फॉर्म चिंता का विषय है।
बांग्लादेश के स्टार आल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib ul hasan) को पिछले मैच में शामिल किया गया और यह दूसरे चरण में पहली बार हुआ जिससे टीम को नया आयाम मिला।
गेंदबाजी में रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं जबकि सुनील नारायण (Suniel Narain) ने भी विकेट चटकाये हैं।
आंद्रे रसेल (Andre Russel) और लॉकी फर्ग्यूसन (Lokie Ferguson) की अनुपस्थिति में टिम साउदी और शिवम मावी (Tim Southee and Shivam Mavi) केकेआर के लिये नयी तेज गेंदबाजी जोड़ी है।
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) ने जो मैच खेले, उनमें उसने चार विकेट झटककर अच्छा प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19वें ओवर में 22 रन लुटाने के बाद उसे अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया।
Rajasthan Royals की टीम दौड़ से बाहर है और आठ टीमों की तालिका में 13 मैचों में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
Rajasthan KKR की उम्मीदें तोड़ने के साथ अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त करने की कोशिश करेगा।
राजस्थान को अपने भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है. जिसमें सिर्फ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jayaswal) और कुछ हद तक कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ही रन जुटा सके हैं।
टीम में सबसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (M Rehman) हैं और युवा चेतन सकारिया (Chetan Sakria) की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में अनुभव की काफी कमी दिखती है।
IPL2021 KKR vs RR टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स:
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायाण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।
IPL2021 KKR vs RR मैच का समय : शाम 7.30 से