राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

T20 World Cup से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को धोया, जीती सीरीज

England

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चौथा टी20 भी हारकर सीरीज़ अपने नाम कर ली। दोनों के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज़ खेली गई, जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज कर ली। सीरीज के दो मैच बारिश के चलते रद्द हो गए और बाकी दो में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम की। चौथे टी20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (Pakistan) को 7 विकेट से हराया।

बता दें सीरीज़ का चौथा मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान (Pakistan) 19.5 ओवर में 157 रनों पर ढ़ेर हो गई। टीम के लिए उस्मान खान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 38 रन बनाए और टीम के चार बल्लेबाज़ तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए इस दौरान आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड ने 2-2 विकेट झटके।

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर जीत हासिल कर ली। कप्तान जोस बटलर और फिलिप सॉल्ट ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ, जब सॉल्ट 45 रन बनाकर आउट हुए। फिर 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान बटलर भी पवेलियन लौट गए, जिन्होंने 21 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट विल जैक्स के रूप में गंवाया, जो 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा, जैक्स 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान बेयरस्टो ने 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 और ब्रूक ने 14 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 17 रन बनाए।

यह भी पढ़ें :- T20 World Cup मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की Playing XI

यह भी पढ़ें :- विराट मानसिक रूप से बहुत मजबूत है: शेन वॉटसन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें